हैदराबाद. ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के निर्मातओं ने ऐलान किया है कि फिल्म अब 14 अप्रैल 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में दक्षिण के स्टार यश मुख्य भूमिका में हैं. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म को इस साल जुलाई में रिलीजÞ किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी रिलीजÞ को टाल दिया गया.
‘केजीएफ: चैप्टर2’ के बैनर होमबाले फिल्म्स ने रविवार को ट्विटर पर नई तारीख का ऐलान किया. ट्वीट में कहा गया है, ‘‘आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प को विलंबित करेंगी, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा. हम फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीजÞ करेंगे.’’ बहु भाषी फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और ंिहदी में रिलीजÞ होगी.
यह 2018 में आई फिल्म का सीक्वल है, जिसके माध्यम से बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त कन्नड़ में अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रकाश राज, मालविका अविनाश, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी भी हैं.