पुराना ड्राइवर ही निकला चोरी का आरोपी, चुराई 10 लाख की कार

रायपुर। महेन्द्रा एक्स यू व्ही वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी भूपेन्द्र कुमार साहू ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम केंद्री में रहता है तथा मकान पेंटिग ठेकेदारी का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 21.08.2021 को रात्रि करीबन 10.00 बजे अभनपुर से अपनी महेंद्रा एक्सी यू व्ही वाहन क्रमांक सी जी/04/एन एच/5615 से अपने घर ग्राम केंद्री पहुंचा तथा कार को अपने घर के सामने खड़ी कर चाबी को वाहन में भूल गया। प्रार्थी दिनांक 22.08.2021 को सुबह 07.00 बजे देखा तो उसकी महेंद्रा एक्सी यू व्ही वाहन क्रमांक सी जी/04/एन एच/5615 कीमती करीबन 10,00,000 रूपये खड़ा नहीं था।

कोई अज्ञात प्रार्थी की उक्त वाहन को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 314/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना अभनपुर की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ कर घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया।
घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही.फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण किया गया एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गए। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी मिली कि ग्राम केन्द्री अभनपुर निवासी भूषण सिन्हा जो कि पूर्व में प्रार्थी का वाहन चालक था, को प्रार्थी के घर आसपास एक अन्य व्यक्ति के साथ संदिग्ध हालत में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा संदेह के आधार पर भूषण सिन्हा की पतासाजी कर पकड़कर वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर वह बार – बार अपना बयान बदल रहा था एवं टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था।
जिस पर टीम का शक भूषण सिन्हा के उपर और भी गहरा हो गया एवं प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर भूषण सिन्हा अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपने साथी खिलेश सिन्हा के साथ मिलकर वाहन चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त खिलेश सिन्हा को भी गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि दिनांक घटना को दोनों प्रार्थी के घर के आसपास घुम रहे थे इसी दौरान वाहन में चाबी लगा देखें तो वाहन को चोरी कर ले गए तथा वाहन को थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत ग्राम सलोनी स्थित एक गोदाम के बाजू में छिपाकर रख दिये थे। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की महेंद्रा एक्सी यू व्ही वाहन क्रमांक सी जी/04/एन एच/5615 कीमती करीबन 10,00,000 रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *