आरंग। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल एवं नोडल अधिकारी( अंधत्व) डॉ. निधि अतडीवाल तथा खंड चिकित्सा अधिकारी आरंग डॉ. के एस राय के निर्देशन में नेत्रदान पखवाडा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जाएगा।जिसके अंतर्गत आज हेल्थ वेल्नेस सेंटर एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनरसी मे ग्रामीणों तथा स्कूली छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया नेत्र परीक्षण के लिए सालिक नौरंगे नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होने ग्रामीणों तथा छात्र छात्राओं को नेत्रदान के संबंध मे विस्तार से जानकारी बताया साथ ही मृत्यु उपरांत सभी से नेत्रदान करने हेतु अपील भी की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत बनरसी सरपंच लखनलाल साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष अवध राम साहू, रोहित साहू सचिव, पीएल साहू सेक्टर पर्यवेक्षक, आर.ध्रूवे प्राचार्य, संतोष चंद्राकर आर एच सी, पूर्णिमा चंद्राकर आर एच सी, डी. साहू शिक्षक, एच. साहू शिक्षक, एन. निषाद शिक्षक ,रूमेचंद सतनामी पंच, एवं पुष्पा धीवर ,टिकेश्वरी साहू, सेवती पटेल, रेखा पटेल, टिकेश्वरी साहू मितानीन व बडी संख्या मे ग्रामवासी तथा छात्र छात्राओं उपस्थित थे।