महानदी के किनारे 52 हेक्टेयर रकबा में 57 हजार से अधिक पौधों का हो रहा रोपण

रायपुर, 26 अगस्त 2021

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नदी तट वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत चालू वर्ष के दौरान महानदी के किनारे 52 हेक्टेयर रकबा में 57 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य में चालू वर्षा ऋतु के दौरान नदी तट वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 28 विभिन्न नदियों के तट पर लगभग 11 लाख पौधों का रोपण प्रगति पर है।
महानदी के तट पर इस वर्ष कांकेर वन मंडल अंतर्गत 28 हेक्टेयर रकबा और महासमुंद वन मंडल के अंर्तगत 24 हेक्टेयर रकबा में पौधों का रोपण जारी है। इनमें से कांकेर वन मंडल के अंतर्गत महानदी का डेल्टा बाड़ाटोला के 15 हेक्टेयर रकबा में 16 हजार 500 पौधों, महानदी का डेल्टा अरौद के 8 हेक्टेयर रकबा में 8 हजार 800 पौधों तथा महानदी तट अरौद के 5 हेक्टेयर रकबा में 5 हजार 500 पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसी तरह महासमुंद वन मंडल अंतर्गत बरबसपुर के 14 हेक्टेयर रकबा में 15 हजार 400 तथा नांदगांव के 10 हेक्टेयर रकबा में 11 हजार पौधों का रोपण प्रगति पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *