राजनांदगांव 26 अगस्त 2021
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने दिग्विजय स्टेडियम में स्थित दुकानों के नीलामी के निर्देश दिए हैं। दिग्विजय स्टेडियम के समीप ब्लॉक सी में 15 एवं ब्लाक ई में 15 कुल 30 दुकानों का निर्धारित प्रीमियम तथा मासिक किराए पर आबंटन करने के लिए 14 नवम्बर 2021 दोपहर 12 बजे से टाऊन हाल सभागृह में खुली नीलामी की जाएगी। नीलामी के संबंध में समस्त नियम एवं शर्ते तथा निर्धारित आवेदन पत्र नगर पालिक निगम कार्यालय के राजस्व शाखा से निर्धारित शुल्क 500 रूपए नगद भुगतान कर 10 सितम्बर 2021 तक प्राप्त की जा सकती है। समस्त आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन पत्र 13 सितम्बर 2021 अपरान्ह 4.30 बजे तक जमा करना अनिवार्य होगा। इसके पश्चात कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। दुकान से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी कार्यालयीन समय में नगर पालिक निगम के राजस्व शाखा से प्राप्त की जा सकती है।