बस्तर जिले के सेमरा का ट्राईफूड पार्क पूरे देश में आदर्श फूड पार्क के रूप में स्थापित होगा: केन्द्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुण्डा

जगदलपुर। केन्द्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुण्डा ने कहा कि बस्तर जिले के बाबू सेमरा का ट्राईफूड पार्क पूरे देश में एक आदर्श फूड पार्क के रूप में स्थापित होगा। जो अपने उच्च गुणवत्ता के उत्पादों के कारण बस्तर के नाम को पूरे देश और दुनिया को परचित करने के अलावा स्वरोजगार प्रदान कराने वाला महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा। इस आशय के विचार केन्द्रीय मंत्री ने आज सेमरा स्थित फूड पार्क में आयोजित ट्राईफेड के वनधन सम्मेलन 2021 कार्यक्रम में व्यक्त किए।

कार्यक्रम में सांसद दीपक बैज प्रबंध निदेशक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संजय शुक्ला, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डी आनंद बाबू, कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, सीसीएफ मोहम्मद शाहीद, कलेक्टर रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, वन मण्डलाधिकारी स्टायलो मण्ड़ावी, सीईओ जिला पंचायत ऋचा प्रकाश चौधरी सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

वनधन विकास केंद्रों को मिला सम्मान

ट्राईफेड द्वारा आयोजित वनधन सम्मेलन 2021 में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा ने वन धन विकास केंद्रों को 5 वर्ग में संचालन के पैमाना, उत्पाद का अधिकतम बिक्री, मूल्य वर्धित वस्तुओं की श्रेणी, एमएफपी योजना के तहत् समर्थन मूल्य पर खरीदी एवं मार्केटिंग के लिए नवाचार और रचनात्मक विचार के आधार पर सम्मानित किया गया।

प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा द्वारा ट्राईफेड के कार्यक्रम में प्रयास आवासीय विद्यालय जगदलपुर और बालक क्रीड़ा परिसर धरमपुरा के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *