रायपुर। मालवाहक वाहन चालक शेखुराम नगारची ने मार्बल कारोबारी राजेश मुंदड़ा के खिलाफ राजधानी के टिकरापारा में शिकायत दर्ज की है। मार्बल कारोबारी राजेश मुंदड़ा पर शेखुराम नगारची को जान से मारने की धमकी देने और वाहन को जबरदस्ती जब्त करने का आरोप है। टिकरापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम टोकरो अभनपुर निवासी शेखुराम नगारची छोटा मालवाहक वाहन चलाता है। 23 अगस्त को वह मारुति मार्बल पचपेड़ी नाका से भिलाई के लिए टाईल्स भरकर दुकान से निकला। इस दौरान रोड किनारे खड़ी कार से टाईल्स का किनारा टकराया और 5 टाईल्स गिर गया। जिसे देखकर मार्बल कारोबारी राजेश मुंदड़ा काफी गुस्सा हुआ। उसने वाहनचालक से गालीगलौच व बदसलूकी भी की। वाहनचालक ने नुकसान की रकम अदा करने की बात कही, लेकिन कारोबारी नहीं माना और उसने वाहन को जबरदस्ती जब्त कर लिया।
गरीब वाहनचालक हुआ परेशान
सूत्रों के अनुसार बड़े कारोबारी व मार्बल व्यापारी संघ के पदाधिकारी की धमकी से गरीब वाहनचालक डर गया। वाहन नहीं होने के कारण 6 दिनों से उसे रोजीरोटी की दिक्कत हो गई। हिम्मत जुटाकर वह थाना पहुंचा। इस दौरान मार्बल कारोबारी ने अपने रसूख और पहुंच का प्रयोग किया। टिकरापारा पुलिस ने 294 और 506 के तहत् मामला दर्ज किया है। वाहनचालक ने पुलिस पर दबाव में आकर उचित कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है।