आरंग। ग्राम पंचायत चोरभट्टी में आज महान क्रांतिकारी समाज सुधारक, युग पुरुष और मानवाधिकार के लिए सतनाम आंदोलन के प्रणेता राजा गुरु बालकदास जी की जयंती को धूमधाम से मनाया गया, समाज के लोगो को जागरूक कर उनके हक अधिकार के बारे में लोगो को जागरूक कर भाई चारा की भाषा बताया गया की समाज मे बदला नही समाज मे बदलाव लाने की सोच को बताया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट संतोष मार्कण्डेय बसपा जिला अध्यक्ष रायपुर व सूरज बंजारे बसपा जिला सचिव रायपुर, सेक्टर सचिव सागर बंजारे, कौशल गायकवाड़, अजय बंजारे, नोहर टंडन,समारू गायकवाड़, रमेश गायकवाड़, संतराम चेलक व अन्य साथी व ग्रामवासी शामिल हुए ।