रायपुर. राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. शराब के नशे में युवक तेज रफ्तार में कार चला रहे थे. इसी दौरान शारदा चौक के पास कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक में सवार युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया. हादसे के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी. गोलबाजार टीआई के. के. वाजपेयी ने बताया कि सुबह 6 बजे कार ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी. कार सवार ने बाइक सवार के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी. घायल विकास विश्वकर्मा का एक पैर कटकर अलग हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उस कार में तीन युवक सवार थे, जो नशे में थे. चालक सुनील साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है.
भीड़ ने कार सवारों की पिटाई कर दी
चश्मदीदों के मुताबिक बाइक सवार युवक का पैर इस हादसे में कटकर अलग हो गया और उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया गया था। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि कार के नीचे युवक और उसकी बाइक फंस चुके थे और कार में सवार युवकों के पास भागने का कोई मौका नहीं था। चौक के आसपास की दुकानों में सुबह चाय-नाश्ते के लिए जमा भीड़ ने कार सवार युवकों को घेर लिया। लापरवाही से कार चलाने की वजह से भीड़ ने युवकों की पिटाई भी कर दी। फौरन पुलिस को इस पूरे हादसे की जानकारी दी थी।