आरंग। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई रायपुर द्वारा 14 सूत्री जनहित में मांग करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम आरंग को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें एडव्होकेट संतोष मार्कंडेय जिला अध्यक्ष बसपा रायपुर, जिला सचिव सूरज बंजारे, कृष्ण कुमार भारद्वाज आरंग विधानसभा अध्यक्ष, मोहन टंडन, सुशील केपी साहू, राजेश भारद्वाज, धनीराम, कैलाश, उदयलाल लहरी, अजय गोरे, गजेंद्र गीत लहरे, अजय बंजारे, सागर बंजारे, कौशल गायकवाड, समारू गायकवाड, घनश्याम बंजारे, त्रिलोक बंजारे, मोहित महेश्वरी, पुनीत मिरी, विभिन्न पंचायत के सरपंचों सहित बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण भारी संख्या में उपस्थित थे।

