पुलिस परिवार द्वारा संचालित सामाजिक संस्था प्रयास पेश कर रही है, मानवता की मिसाल

रायपुर। प्रयास विद्यालय की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है, नर सेवा नारायण सेवा को मानते हुवे रायपुर के पुलिस परिवार ने मानवता को समर्पित करते हुई एक अनाथ बच्ची के चेहरे में खुशिया बिखेर दी, जिसे देख पुलिस परिवार के सदस्य भाव विभोर हो गए। दरअसल पिछले वर्ष प्रयास विद्यालय में अध्ययन एक बालिका का मकान पिछले वर्षा काल मे ढह गया था। बालिका का कष्ट पुलिस परिवार के सदस्यों से देखा नहीं गया। पुलिस परिवार द्वारा संचालित सामाजिक संस्था प्रयास ने बालिका को नये मकान बनाने का आश्वासन दिया था। अपने वादे को पूरा करते हुए पुलिस परिवार ने बालिका को नया घरौंदा बनाकर शुक्रवार को उसे सौंप दिया। नए घर की चाबी मिलने में बालिका का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बालिका का चेहरा देखकर पुलिस परिवार के उपस्थित सभी सदस्य भाव विभोर हो गए। हर परिवार की एक चाहत होती है, कि उसका अपना स्वयं का घर हो इस सपने को हकीकत में बदलने की कोशिश पुलिस परिवार एवं प्रयास संस्था ने किया। नर सेवा नारायण सेवा मानवता को समर्पित यह कार्य प्रशंसनीय है।उदघाटन पर अध्ययनरत बच्चों ने अपनी खुशी से आपस मे चंदा इकट्ठा कर उपहार भी दिया। प्रयास में अभी वर्तमान में 400 गरीब बच्चे अध्ययनरत है जिसे पुलिस परिवार और अन्य सहयोगियों द्वारा समय-समय मे हर प्रकार का सहयोग किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *