सदर बाजार में सम्पन्न परिवार के युवक जुआ खेलते पकड़ाये नगदी साढ़े चार लाख रुपये बरामद

रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर4 बाजार में झाबक गली स्थित ए सुनी बिल्डिंग में आधी रात दाव लगाते 15 जुआरियों को रायपुर पुलिस ने धर दबोचा। इन जुआरियों के कब्जे से 4.5 लाख रुपए नगद बरामद किया गया है।

मामला कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का है। राजधानी के सदर बाजार में झाबक गली में एक सूनी बिल्डिंग में 15 खिलाड़ी दबे पांव एकत्र हुए। इसके बाद आधी रात जब पूरा शहर शांत हो गया था, इन 52 परियों के दीवानों ने जुआ बाजार को गुलजार करना शुरू किया।

इनके दाव पर दाव लग रहे थे, जिसकी भनक पुलिस को मिल गई। पुलिस ने भी पूरी तैयारी की, ताकि सभी जुआरियों को रंगे हाथों दबोचा जा सके। कोतवाली पुलिस टीम दबे पांव उस बिल्डिंग के पास पहुंची। पूरा जायजा लिया गया और फिर बिल्डिंग को घेरते हुए उस जगह पर पहुंचे, जहां फड़ बैठा हुआ था।

सभी जुआरी दाव लगाने में इतने मशगुल थे कि पुलिस के पहुंचने की आहट तक उन्हें नहीं मिली, जिसकी वजह से कोई भी मौके से भागने की कोशिश नहीं कर पाया और दबोच लिए गए। कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि गिरफ्त में आए कुल 15 जुआरियों में सभी केवल रायपुर के नहीं हैं। बल्कि धमतरी और महासमुंद से भी जुआरी दाव लगाने राजधानी पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *