44 वें जन्मदिन पर यह रिकार्ड बनाने जा रहे हैं सचिन पायलट

नई दिल्ली. अशोक गहलोत सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट अपने 44 वें जन्मदिन पर ऐसा शक्तिप्रदर्शन करने जा रहे हैं जिसकी हर तरफ तारीफ़ हो रही है. पिछले जन्मदिन पर भी उन्होंने एक रिकार्ड कायम किया था और इस बार भी एक रिकार्ड कायम करने जा रहे हैं. पिछला रिकार्ड भी आकर्षक था और यह रिकार्ड भी काफी आकर्षक है.

सचिन पायलट ने 43 वें जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों ने रक्तदान कर रिकार्ड बनाया था. वह कोरोना की पहली लहर का दौर था. पूरे देश के अस्पतालों में खून को लेकर मारामारी का माहौल था. ऐसे में सात सितम्बर 2020 को सचिन पायलट के 43 वें जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों ने एक दिन में 45 हज़ार यूनिट खून का दान कर दिया था.

44 वें जन्मदिन पर सचिन ने दस लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. तय किया गया है कि हर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच हज़ार पेड़ लगाए जाएं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सचिन के जन्मदिन से दो दिन पहले ही पेड़ लगाने के लिए निर्धारित गड्ढे खोद लिए हैं.

दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को आक्सीजन की ज़रूरत महसूस हुई थी. पूरे देश में आक्सीजन का आकाल पड़ गया था. पेड़ों से हमें प्राकृतिक रूप से आक्सीजन मिलती है. यही वजह है कि सचिन ने दस लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. अब तक एक दिन में छह लाख पेड़ लगाने का रिकार्ड है. यह रिकार्ड साल 2009 में डूंगरपुर जिले में बना था. अबकी सात सितम्बर को दस लाख पेड़ लगने के साथ ही यह रिकार्ड टूट जाएगा.

राजनीति के महारथी यह मानकर चल रहे हैं कि एक दिन में दस लाख पेड़ लगाकर सचिन पायलट अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. हालांकि अगर यह शक्ति प्रदर्शन भी है तो भी सचिन के इस काम में कहीं से भी कोई आलोचना की गुंजाइश नहीं बचती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *