राजनांदगांव। केंद्र सरकार द्वारा रेल्वे स्टेशनों, स्टील प्लांट, स्टेडियम सहित विभिन्न केन्द्रीय उपक्रमों को निजी क्षेत्र में सौंपने को लेकर कांग्रेस का विरोध जारी है। कांग्रेस का आरोप है कि कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने केंद्र सरकार सरकारी सम्पत्तियों और उपक्रमों का निजीकरण कर रही है। देश की आजादी के बाद लंबे समय के कांग्रेस कार्यकाल में देश को साधन सम्पन्न बनाने व जनहित में इनका निर्माण किया गया था। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व राजनांदगांव जिला प्रभारी पंकज शर्मा ने कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केन्द्रीय उपक्रमों के निजीकरण को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की।
पंकज शर्मा ने कहा केन्द्र सरकार सरकारी उपक्रमों को बेचकर कुछ लोगों को फायदा पहुंचा रही है। निजीकरण से निजी कंपनियां मनमानी करेंगी, जिससे महंगाई बढ़ेगी, रोजगार के अवसर कम होंगे और जनता का नुकसान होगा। मोदी सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है। हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाले नरेंद्र मोदी रोजगार छीन रहे हैं। भाजपा कहती है 70 सालों में कुछ नहीं हुआ है, जबकि आजादी के बाद तिनका-तिनका जोड़कर बनाई गई सरकारी सम्पत्तियां व उपक्रम बेचे जा रहे हैं। विपक्ष और जनता को दरकिनार कर गैर लोकतांत्रिक तरीके से फैसले किये जा रहे हैं। कांग्रेस जनहित में इस फैसले का पुरजोर विरोध करेगी।