रायपुर। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल एवं जिला कांग्रेस के महामंत्री मो. सिद्दीक के नेतृत्व में संचालक साऊंड व डीजे प्रदेश संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष लाला ठाकुर व प्रतिनिधियों ने मंत्री रविंद्र चौबे से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने कोरोना महामारी के दौरान साउंड सिस्टम व डीजे के कारोबार में खड़ी हुई परेशानियों की जानकारी देकर सहायता की मांग की। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा लगभग सभी चीजों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत् रियायतें दी गई है। डीजे व साऊंड संचालकों की मांग पर भी शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। जिससे सुरक्षा के दायरे में उनका कारोबार शुरु हो सके और कारोबार से जुड़े लोगों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न न हो।
कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक आयोजनों व लाउडस्पीकर पर लंबे समय से प्रतिबंध लगा हुआ है। विभिन्न रियायतों के बीच भी साउंड सिस्टम व डीजे पर प्रतिबंध जारी है। दो साल से बंद साउंड सिस्टम व डीजे के व्यवसाय से जुड़े लोग बेरोजगार हो गए हैं। इस व्यसाय से जुड़े लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इस व्यवसाय से जुड़े लोग घर, दुकान, गोदाम का किराया व लोन की किस्त सहित कारोबार में इस्तेमाल होने वाले वाहनों का आरटीओ शुल्क जमा नहीं कर पा रहे हैं। आर्थिक सहायता व रियायतों के लिए संघ के सदस्यों ने सरकार से मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से आशीष दुबे, ज्वाला प्रसाद दुबे, नरेश ठाकुर, अशोक ठाकुर, देवाशीष साहू, मनीष तिवारी, पिंटू देवांगन, सौरभ ताम्रकार, रितेश शर्मा, प्रतीक अग्रवाल, बृजेश गजेंद्र आदि लोग मौजूद थे।
