रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी नाले फिर से लबालब हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
शनिवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं दोपहर बाद राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश से जिंदगी थम गई। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। कई गाड़ियां घंटों संड़कों में फंसी रही। बता दें कि शनिवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले चार दिन बारिश के लिहाज से तरबतर करने वाले हो सकते हैं। रायगढ़ में 12 व 13 सितंबर अति भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, जशपुर के लिए 12, 13 व 14 सितंबर को यलो अलर्ट जारी हुआ है। इसी प्रकार रायपुर संभाग के महासमुंद के लिए 13 सितंबर, गरियाबंद के लिए आज व कल और बलौदाबाजार के लिए 13 सितंबर को आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा।
यहां है यलो अलर्ट
सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर व नारायणपुर।
यहां आरेंज अलर्ट
रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, महासमुंद. गरियाबंद और बलौदाबाजार में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आने वाले 4 दिन महत्वपूर्ण
मौसम विभाग बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले 4 दिन बारिश को लेकर महत्वपूर्ण बताया है। वहीं प्रदेश के 21 जिलों के लिए चेतावनी जारी किया है। इनमें बिलासपुर और सरगुजा के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।