कोलकाता : 15 सितंबर 2021
सत्येंद्र नाथ बसु राष्ट्रीय मौलिक विज्ञान केंद्र, कोलकाता में चल रहे ‘हिंदी माह’ के अंतर्गत आज ‘हिंदी दिवस समारोह’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट वक्ता के तौर पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के क्षेत्रीय केंद्र, कोलकाता के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ. सुनील कुमार ‘सुमन’ एवं राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय में प्राध्यापक एल.के. सिंह आमंत्रित थे। कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य केंद्र की निदेशक प्रो. तनुश्री साहा दासगुप्ता ने दिया। प्रस्तावना कुलसचिव सोहिनी मजुमदार ने प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन हिंदी अनुवादक अजय कुमार साव ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. सुनील कुमार ‘सुमन’ ने भारतीय भाषाओं की हिंदी को कार्यालयी हिंदी बनाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि राजभाषा हिंदी को सरल-सुगम और ग्रहणीय बनाना होगा और थोपने की बजाय इससे अनुराग उत्पन्न करने के उपायों को अपनाना होगा। डॉ. सुनील ने गैर-हिंदी भाषियों, खासकर बंगाल का हिंदी के विकास में योगदान पर अपना विस्तृत वक्तव्य दिया। एल.के. सिंह ने राजभाषा हिंदी की संवैधानिक स्थिति पर प्रकाश डाला और आज इसके समक्ष उपस्थित चुनौतियों की चर्चा की। उन्होंने हिंदी के तकनीकी पक्षों पर भी बात की।