रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (मेन्स) 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में नीरनिधि नंदेहा ने मेरिट लिस्ट में टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर श्रृष्टि चंद्राकर और सोनल डेविड को तीसरा स्थान मिला है। गगन शर्मा को चौथा स्थान मिला। मैरिट लिस्ट में रूचि शारदूल को पांचवां स्थान, वर्षा बंसल को छठवां स्थान, सातवें स्थान पर हर्षलता वर्मा को मिली जगह, अश्री मिश्रा आठवें स्थान पर, आकाश कुमार शुक्ला को मिला नौवां स्थान, मधुलिका डिक्सेना को मिला दसवां स्थान मिला है। देखिये सूची- नीरनिधि नंदेहा को पहला स्थान श्रृष्टि चंद्राकर को दूसरा स्थान सोनू डेविड को तीसरा स्थान गगन शर्मा को चौथा स्थान रूचि शारदूल को पांचवां स्थान वर्षा बंसल को छठवां स्थान हर्षलता वर्मा को सातवां स्थान अश्री मिश्रा को आठवें स्थान आकाश कुमार शुक्ला को नौवां स्थान मधुलिका डिक्सेना को दसवां स्थान मिला
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मेंस- 2019 का रिजल्ट आज जारी किया है। छत्तीसगढ़ की बेटियों ने इस परीक्षा में कमाल कर दिया है
