रायपुर। राजधानी में सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करने और आपराधिक वारदातों पर लगाम कसने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही हैं। जिसमें देर रात वाहनों की तलाशी ली जा रही एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही। इस कड़ी में तीन प्रमुख स्थानों को चिन्हित किया गया है जिसमें वीआईपी टर्निंग राम मंदिर के सामने, तेलीबांधा थाना एवं पंडरी थाना के सामने रात 12:00 से 3:00 के मध्य पुलिस रास्ते से गुजरने वाले हर वाहन की तलाशी और चालकों का ब्रेथ टेस्ट किया जा रहा है।