कंगना के फिर बिगड़े बोल
कंगना ने दिलजीत के बुधवार को किए गए ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, ‘ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखी। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्म करो।’
‘तुम लोगों का मुंह काला करूंगी’
कंगना ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, सुनो गिद्दों मेरी खामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूं किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूंगी और तुम लोगों का मुंह कला करूंगी- बब्बरशेरनी।’
दिलजीत ने दिया जवाब और फिर शुरू हो गई कहासुनी
कंगना के इस ट्वीट पर दिलजीत ने करारा जवाब दिया। दिलजीत ने कंगना से पूछ कि इस तरह तो कंगना ने जिन लोगों के साथ काम किया है, क्या वह उन सभी की पालतू हैं? दुखद और दिलचस्प बात यह रही कि दोनों की यह जुबानी जंग यही नहीं थमी। इसके बाद कंगना ने ट्वीट किया। फिर दिलजीत ने ट्वीट किया, फिर कंगना ने ट्वीट किया, फिर दिलजीत ने ट्वीट किया और कोसने का यह सिलसिला लंबा चला। आप खुद ही देख लीजिए-
कंगना ने हिमांशी खुराना को किया ब्लॉक
ट्विटर पर कंगना की बोली देखकर साफ जाहिर होता है कि वह अपना आपा खो चुकी हैं। दरअसल, वह किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर आलोचनाओं का लगातार शिकार हो रही हैं। सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है। हिमांशी खुराना से लेकर दिलजीत दोसांझ तक कई सिलेब्रिटीज ने कंगना को आड़े हाथों लिया है। आलोचना करने पर कंगना पर हिमांशी खुराना तो ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है।
दिलजीत ने कंगना को दी थी ये नसीहत
दरअसल, कंगना ने पहले किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग महिला को CAA प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। साथ ही मजाक उड़ाते हुए लिखा था कि वह 100 रुपये में प्रोटेस्ट करने पहुंच जाती हैं। इस पर ट्रोल होने के बाद कंगना ने ट्वीट तो डिलीट कर लिया। लेकिन आलोचनाएं कम नहीं हुईं। दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर करते हुए कंगना को टैग किया और लिखा, ‘कंगना सुबूत के साथ ये सुन लो। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए।’
दादी ने भी कंगना को दिया जवाबवैसे, कंगना के अपशब्द की बात जब प्रदर्शन कर रही दादी मोहिंदर कौर तक पहुंची तो उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक दादी ने कहा, मुझे किसी ने कहा कि एक ऐक्टर ने मेरे बारे में ऐसा लिखा है। वह कभी मेरे घर नहीं आई, उसे नहीं पता मैं क्या करती हूं और कहती है कि मैं 100 रुपये में उपलब्ध हूं। बहुत बुरी बात है, मुझे 100 रुपये का क्या करना है।’ बता दें कि मोहिंदर कौर 13 एकड़ जमीन की मालकिन हैं।