रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के सामने एक हार्डवेयर की दुकान पर आग लग गई है। दमकल का अमला आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा हुआ है।
शहर के स्टेशन इलाके में गुरुद्वारा के पीछे स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में आज सोमवार की शाम अचानक आग लग गई। यह आग लगातार भयावह होती जा रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई है। नजदीकी गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग कैसे लगी, इस आगजनी से कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।