रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को विभिन्न जिलों से 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 43 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 9 लाख 91 हजार 234 पहुंच गई है। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 297 है। प्रदेश में 20 सितंबर को हुए कोविड 19 के कुल टेस्ट की संख्या 23 हजार 243 है। राज्य में सोमवार को कोरिया और दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमित एक-एक यानी कुल 2 व्यक्तियों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को मिले 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से जिला दुर्ग से 8, राजनांदगांव से 0, बालोद से 0, बेमेतरा से 5, कबीरधाम से 0, रायपुर से 3 , धमतरी से 0, बलौदाबाजार से 0, महासमुन्द से 1, गरियाबंद से 0, बिलासपुर से 4, रायगढ़ से 4, कोरबा से 4, जांजगीर-चांपा से 2, मुंगेली से 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 0, सरगुजा से 0, कोरिया से 1, सूरजपुर से 0, बलरामपुर से 0, जशपुर से 0, बस्तर से 0, कोण्डागांव से 0, दंतेवाड़ा से 3, सुकमा से 0, कांकेर से 1, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 1 और अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले 43 मरीज स्वस्थ
