रायपुर। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई रायपुर के तत्वाधान में 24 सितंबर को जिला स्तरीय पूना पैक्ट धिक्कार दिवस का कार्यक्रम रखा गया। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई रायपुर ने विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयम, प्रदेश बसपा प्रभारी एन. पी. अहिरवार, एडवोकेट संतोष मार्कंडेय जिला अध्यक्ष बसपा रायपुर, सूरज बंजारे जिला सचिव बसपा रायपुर, मिथुन बंजारे, करण गायकवाड़, नंदकुमार चतुर्वेदी व कार्यक्रम में जिला कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण, विधानसभा के पदाधिकारी गण, सेक्टर व पोलिंग के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

कसडोल में एक दिवसीय पुना पैक्ट धिक्कार दिवस के साथ ही साथ राज्य की कांग्रेस सरकार व केन्द्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, विशिष्ठ अतिथि डी. आर. बघेल, विधानसभा अध्यक्ष रवि रविन्द्र, सुदर्शन बार्वे, पार्षद बसपा, किशोर नवरंगे, डॉ नोहर, अशोक ठाकुर, आजेष , संजय, सुन्दर व विधानसभा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।