प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे 2 अक्टूबर को बापू की जयंती पर खादी के उत्‍पाद खरीदकर नया रिकार्ड बनाएं


नई दिल्ली।प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह शौचालयों के निर्माण से गरीबों की गरिमा बढ़ी है उसी तरह आर्थिक स्‍वच्‍छता गरीबों के अधिकार करे सुनिश्चित बनाती है और उनका जीवन आसान हो जाता है। उन्‍होंने कहा कि जन-धन खाते खोलने का जो अभियान चलाया गया है उससे गरीबों को मिलने वाली राशि सीधे उनके खाते में जा रही है, जिससे भ्रष्‍टाचार काफी कम हो गया है। उन्‍होंने कहा कि प्रौद्योगिकी ने भी इसमें बड़ी भूमिका निभाई है। डिजिटल लेन-देन से पार‍दर्शिता बढी है और लोगों का जीवन आसान हुआ है।
श्री मोदी ने कहा कि आजादी के 75वें साल में जब देश आजादी का अमृत महोत्‍सव मना रहा है तो इससे संतोष होता है कि हमारी युवा पीढी खादी को गौरव दे रही है। उन्‍होंने देशवासियों से अपील की कि वे 2 अक्टूबर को बापू की जयंती पर और त्‍यौहारों के मौसम में खादी तथा कुटीर उद्योगों के उत्‍पाद खरीदकर नया रिकार्ड बनाएं।
प्रधानमंत्री ने हाल में आठ दिव्‍यांग जनों की टीम द्वारा सियाचिन ग्लिेशियर की 15 हजार फुट से अधिक ऊंचाई पर कुमार पोस्‍ट पर अपना परचम लहराकर विश्‍व रिकार्ड बनाने की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धि की सराहना की। उन्‍होंने दिव्‍यांग जनों के कल्‍याण के लिए उत्‍तर प्रदेश में बरेली की दीपमाला का भी जिक्र किया, जिन्‍होंने बड़ी संख्‍या में बच्‍चों को स्‍कूल में दाखिला दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *