रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के द्वारा भनपुरी में वैश्विक महामारी कोरोना में मृत लोगों की शांति के लिए श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। द्वितीय दिवस भी बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दर्ज की।
मानव जीवन में श्रद्धा का होना अतिआवश्यक-विनोद गोस्वामी
द्वितीय दिवस में कथावाचक विनोद गोस्वामी ने श्रद्धा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मानव जीवन में श्रद्धा होना अतिआवश्यक है। श्रध्दा ही मानव को सद्गति की ओर अग्रसर करती है। प्रसंग में धुंधकालिक व गौकरण की कथा भी सुनाई। धुंधकालिक में लाख बुराई होने के बाद भी, वह श्रीमद् भागवत सुनकर बैकुंठ धाम को प्राप्त हो गए। श्रीमद् भागवत की विशेष महत्ता बताते हुए कहा ”भा” भवसागर पार करने वाला, ”ग” गुमान मिटाने वाला, ”व” वैराग्य उत्पन्न करने वाला और ”त” तारने वाला है। श्रीमद् भागवत में भवसागर को पार कर तारने की अद्भुत शक्ति है।