रायपुर/कोरोना महामारी में हुई असामयिक मृत्यु को प्राप्त हुई आत्माओं की पितृपक्ष में शांति हेतु भनपुरी पाटीदार भवन में आयोजित श्रीमद भागवत यज्ञ सप्ताह के तृतीय दिवस में कथावाचक विनोद गोस्वामी ने कहा कि संसार में माता-पिता से बढ़कर और कोई नहीं हो सकता इस संसार में जिसने माता पिता की सेवा कर ली उसने मानव जीवन का चारों धाम कर लिया। जिस मानव ने अपने माता पिता को कष्ट दिया वह मानव संसार में कभी सुखी नहीं हो सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि माता पिता को प्रथम पूज्य मान ही कहा गया कि इनके पूजने से इनकी कृपा से सब पापों का नाश होता है। धर्मानुसार माता को प्रथम गुरु कहा गया है। जीवन मे माता पिता को कभी दुख नहीं देना चाहिये। इनके आशीष से ही कुल की वृद्धि होती है।
कथा के प्रारम्भ में विधायक सत्यनारायण शर्मा ने व्यास पीठ का पूजन किया, कथा सुनने आसपास के भक्तजन बढ़ी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं।