रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरियाकला में आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में वृद्धजनों का सम्मान किया गया।
पंकज शर्मा ने कहा बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करना हमारी संस्कृति और परंपरा है। बड़े बुजुर्ग घर के लिए छायादार वृक्ष की तरह होते हैं। वह अपने अनुभवों व विवेक से बड़ी से बड़ी समस्या का हल कर देते हैं। बुजुर्गों के मार्गदर्शन व आशीष से जीवन सफल होता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सविता गेन्डरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा, जनपद पंचायत सदस्य पूजा जनक धीवर, बोरियाकला सरपंच माधवी वर्मा एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण एवं क्षेत्र के वृद्धजन उपस्थित रहे।