रायपुर, 02 अक्टूबर 2021/वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर रायपुर वन परिक्षेत्र व रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुजगहन में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां औषधीय तथा विशिष्ट महत्व वाले चार प्रकार के पौधे कल्प वृक्ष, सफेद पलाश, सीता अशोक तथा लक्ष्मी तरू का रोपण कर, लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। वनमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर मुजगहन में सर्वसमाज के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण तथा हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए प्रत्येक को 10-10 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
मुजगहन के 14 एकड़ से अधिक राजस्व भूमि में हुआ पौधारोपण
इस मौके पर पर्यावरण वानिकी परियोजना के तहत ग्राम पंचायत मुजगहन के 14 एकड़ से अधिक राजस्व भूमि में 6 हजार 413 पौधों का रोपण किया गया। राजधानी के समीप रायपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुजगहन के मुक्ति धाम, खेल मैदान, मुख्य मार्ग, पूर्व माध्यमिक शाला तथा गौठान आदि के पास नाला किनारे राजस्व भूमि में पौध रोपण किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में हरियाली युक्त सुन्दर तथा स्वच्छ वातावरण निर्मित होगा। साथ ही आसपास के रहवासियों को प्रदूषण मुक्त वातावरण का लाभ मिलेगा।
वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएं-मोहम्मद अकबर
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि वन विभाग के साथ-साथ ग्राम पंचायत की सहभागिता से यह कार्यक्रम पर्यावरण संतुलन की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। वर्तमान में निरंतर बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण पूरी दुनिया के लिए कठिन चुनौती है। इसके लिए हम सभी को जागरूक होना जरूरी है और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएं। छत्तीसगढ़ का 44.21 प्रतिशत भू-भाग वनों से आच्छादित है। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के वन क्षेत्रों में सतत वृद्धि के लिए हर आवश्यक पहल की जा रही है। राज्य में वनों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अन्य 14 गांवों में होगा वृक्षारोपण-पंकज शर्मा
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा वृक्षारोपण के लिए ग्राम पंचायत मुजगहन की पहल सराहनीय है। इस तरह वृक्षारोपण की कार्ययोजना रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अन्य सभी 14 गांवों में भी संचालित की जाएगी।
कार्यक्रम को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी तथा मुख्य वन संरक्षक रायपुर जे.आर. नायक ने भी सम्बोधित करते हुए लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मुजगहन और भोर एक सामाजिक संस्था का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) पी.व्ही. नरसिंग राव, पी.सी. पाण्डेय तथा के. मुरूगन और सरंपच पार्वती धु्रव तथा गणमान्य नागरिक कौशल स्वर्णबेर, सौदागर भौनकर, आकाश दीप शर्मा, विजय पाण्डेय, प्रीति माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।