वनांचल के मजरेटोले सोलर होमलाईट से हुए रोशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अब पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही है और सुजला योजनांतर्गत् दूरस्थ अंचल के किसानों को लाभांवित किया जा रहा है। साथ ही वनांचल के मजरेटोले में होमलाईस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दूरस्थ अंचल के अंतिम व्यक्ति तक  छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है। सौभाग्य योजनांतर्गत स्थापित होमलाईट एवं सोलर पॉवर प्लांट से घर रोशन हो रहे हैं।
जशपुर जिले में सौभाग्य योजनांतर्गत दिसम्बर 2018 से अविद्युतीकृत क्षेत्रों में कई ग्राम-मजरेटोले को होम लाईट एवं सोलर पॉवर प्लांट से विद्युतीकृत किया गया है। क्रेड़ा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला जशपुर अंतर्गत 06 मजरेटोले के 168 हितग्राहीयों को सोलर पॉवर प्लांट एवं 1826 नग होमलाइट संयंत्र स्थापित कर कुल 2847 घरों को सोलर लाइट के माध्यम से विद्युतीकृत किया गया है। जिला जशपुर से दूरस्थ ग्राम-बहोरा, चलनी, कामारिमा, करडीह, सोनमुठ, हर्राडीपा एवं सोनक्यारी के घनघोर जंगल-पहाड़ के कई मजरेटोले में लगभग 191 हितग्राहियों को सोलर होम लाइट संयंत्र देकर उनके घरों को रोशन किया गया है, इन मजरेटोले में अधिकांश पहाड़ी कोरवा ही निवासरत हैं, जो कई वर्षों से अंधकार में जीवन व्यतीत करते थे, वर्तमान में उनके घरों को सोलर होम लाइट द्वारा विद्युतीकृत करने से उनके चेहरों में खुशी की झलक दिखाई पड़ती है। ऐसे कई हितग्राही है जो लाईट को पहली बार देखें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *