माँ बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 वेक्सीन की दोनो डोज का सर्टिफिकेट अनिवार्य, दर्शनार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य



दुर्ग। 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक क्वांर नवरात्रि पर्व के दौरान माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं गाइडलाइन जारी की गई है जिसके तहत अन्य शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पदयात्रा कर डोंगरगढ़ जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 वेक्सीन के दोनों डोज लगे होने का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा। वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट नहीं होने की स्थिति में भक्तगण 72 घंटे पूर्व कराये गये आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर अपने वाहन से डोंगरगढ़ की ओर प्रस्थान कर सकते है। दर्शनार्थियों को कोविड प्रोटोकाल या गाईडलाईन के तहत मास्क, सेनेटाईजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करना होगा। श्रद्धालुओं को कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। नवरात्रि के दौरान गत वर्षानुसार मेला व मीना बाजार का आयोजन नहीं किया जाएगा। दर्शनार्थियों को ऊपर मंदिर/नीचे मंदिर दर्शन हेतु पूर्व से ही माँ बम्लेश्वरी ट्रस्ट के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा जिसमें दोनों मंदिर दर्शन के लिए पृथक-पृथक समय आबंटित कर दर्शन की अनुमति दी जायेगी। बिना रजिस्ट्रेशन प्रवेश नहीं दिया जायेगा। पोर्टल का लिंक http:/epass.bamleshwari.org है । जिला प्रशासन आम जनता से अपील करती है कि नवरात्रि का पर्व अपने-अपने स्थान पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मनाये तथा कोराना नियंत्रण में सहभागी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *