महासमुंद। सांकरा थाना के भगत देवरी ओवर ब्रिज के नीचे पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार नंबर CG 04 HD 3918 को जांच के लिए रोका गया। कार में दो व्यक्ति सवार थे। पुछताछ पर उन्होंने अपना नाम महेंद्र कुमार पिता अशोक कुमार 24 साल पता दयालपुर थाना सल्लीहा बालोदा बाजार तथा दूसरा व्यक्ति लखन लाल पिता घसीराम पटेल 27 साल करनोड थाना बिर्रा जांजगीर चांपा का रहने वाला बताया। वाहन की तलाशी लेने पर तीन सफेद रंग के बोरी अंदर में कुल 40.800 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत करीबन 410000 रुपये का पाया गया। नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध के तहत मामला दर्ज कर। आरोपियों को गिरफ्तार कर, 40.800 किलो गांजा कीमत करीबन 410000 रुपये व स्विफ्ट कार जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई।