रायपुरः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज राजधानी रायपुर पहुंच गए है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,राजेन्द्र तिवारी,सुशील सन्नी अग्रवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। NSUI के कार्यकर्ता भी बाइक रैली लेकर उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि मैं संगठन का आदमी हूं और संगठन की बैठक लेने आया हूं। कल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक है। इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। संगठन की मजबूती के सवाल पर उन्होनें कहा कि कांग्रेस मजबूत थी और मजबूत रहेगी।
बता दें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव कल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। इस बैठक पार्टीगत मुद्दों पर चर्चा हो सकती है