स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली के लिए रवाना, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से बैठक खत्म कर रायपुर के लिए रवाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ढाई – ढाई साल, सीएम का मामला फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव रात 8:20 की फ्लाइट से नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीडब्ल्यूसी(CWC) की बैठक के बाद आज नई दिल्ली से रायपुर लौट रहें हैं ।
सूत्रों के अनुसार टी एस सिंहदेव दिल्ली पहुंच कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। सूत्र बताते हैं कि दशहरे के बाद टीएस सिंहदेव ने दिल्ली जाने का प्लान बनाया था और इस बार दिल्ली में बड़े नेताओं से अहम बातचीत होगी।आज ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है, उसके बाद सिंहदेव दिल्ली जा रहे है, लिहाज़ा कई तरह की अटकलें इस दिल्ली दौरे को लेकर लग रही है।


सूत्रों के अनुसार टी एस सिंहदेव दिल्ली पहुंच कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। सूत्र बताते हैं कि दशहरे के बाद टीएस सिंहदेव ने दिल्ली जाने का प्लान बनाया था और इस बार दिल्ली में बड़े नेताओं से अहम बातचीत होगी। दरअसल लंबे समय से छत्तीसगढ़ में ढाई – ढाई साल में सीएम बदलने का मामला तूल पकड़ते रहा हैं। ऐसे में टी एस सिंहदेव के इस दौरे से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। सूत्रों से खबर है कि टी एस समर्थित विधायकों ने कह दिया है, कि आप आलाकमान से यह स्पष्ठ करवाइये की छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदलेगा या नहीं। टी एस सिंहदेव इस बार दिल्ली में जाकर कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके इस दौरे में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे भी साथ रहेंगे । सूत्र बता रहें हैं कि इस बार के दौरे में टी एस बड़े नेताओं से मिलकर यह साफ करवाना चाहते है कि छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में सीएम बदलेगा या नहीं?

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे

दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में सिंहदेव ने कहा कि वो कोशिश करेंगे कि शीर्ष नेताओं से मुलाकात हो सके। सिंहदेव ने कहा कि दिल्ली आना-जाना तो लगा ही रहता है और समय-समय पर लगा ही रहेगा, उसी तरह कि ये एक और यात्रा है। अगर लोग उपलब्ध रहे तो मुलाकात की कोशिश होगी मैंने पुनिया जी को मिलने के लिए फोन लगाया था,लेकिन उन्होंने बताया कि वो बाहर है, यदि उपलब्ध रहे तो जरूर मुलाकात करेंगे। वैसे भी संडे को लोग रहते ही नहीं है। एक दो दिनों के लिए ही जा रहा हूं, अगर इस दौरान मिलने का मौका मिला तो जरूर मुलाकात करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *