नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज भारत में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित एक गीत जारी किया। इसे पद्मश्री कैलाश खेर ने गाया है। इस अवसर पर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कोविड-19 की वैक्सीन का उत्पादन और वितरण सफलतापूर्वक किया जा रहा है और शीध्र भारत सौ करोड वैक्सीन की खुराक देने की उपलब्धि हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि यह न केवल सरकारी कार्यक्रम है, बल्कि यह जन- आंदोलन है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार ने देश में कोरोना वैक्सीन की 97 करोड खुराक पहले ही दे दी गई हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र वैक्सीन की सौ करोड खुराक लाभार्थियों को दे दी जाएगीं। मनसुख मांडविया ने यह भी कहा कि वैक्सीन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना एक बडी चुनौती थी और इस चुनौती का हम सब ने मिलकर सामना किया है और कामयाब हुए हैं।
कैलाश खेर की आवाज में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित एक गीत जारी
