रायपुर। धुमाल पार्टी की गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलट जाने से 25 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से 08 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। धुमाल पार्टी की गाड़ी सामने वाली गाड़ी को ओवरटेक कर रही थी। ओवरटेक के दौरान रोड से नीचे गिर गई। ओवरटेक करने के कारण एक्सीडेंट हुआ है। रायपुर-बिलासपुर हाईवे थाना सिमगा क्षेत्र ग्राम लिमतरा के पहले लल्ली ढाबा के पास हादसा हुआ है। धुमाल पार्टी की गाड़ी दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के लिए बिलासपुर जा रही थी।
रायपुर-बिलासपुर हाईवे में ग्राम लिमतरा के पहले लल्ली ढाबा के पास हनुमान कृपा धुमाल पार्टी पिकअप 407 वाहन क्रमांक सी जी 07/बी डब्लयू/8627 से 25 व्यक्ति सवार होकर रायपुर कालीबाड़ी से दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के लिए बिलासपुर जा रही थी। जो ओवरटेक करते समय बैलेंस बिगड़ने से गाड़ी रोड के नीचे गिर गई। जिससे 25 व्यक्ति घायल हो गये। सभी घायल व्यक्तियों को सिमगा अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया। जहां से 08 व्यक्ति गंभीर होने से रायपुर रेफर किया गया। शेष व्यक्ति प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर रायपुर वापस चले गए हैं। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर रोड क्लियर है। ओवरटेक के कारण हादसा हुआ है।