छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 20 मरीज़ों की पहचान हुई व 21 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 4, राजनांदगांव 0, बालोद 0, बेमेतरा 0, कबीरधाम 0, रायपुर 5, धमतरी 0, बलौदाबाजार 0, महासमुंद 0, गरियाबंद 0, बिलासपुर 2, रायगढ़ 0, कोरबा 0, जांजगीर-चांपा 3, मुंगेली 1, जीपीएम 0, सरगुजा 0, कोरिया 0, सूरजपुर 0, बलरामपुर 0, जशपुर 0, बस्तर 0, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 1, सुकमा 2, कांकेर 0, नारायणपुर 0, बीजापुर 0, अन्य राज्य 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना से आज कुल 0 मौतें हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1005701 मरीज मिले हैं। जिसमें से 991943 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 188 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13570 मौतें हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 14 हजार 205 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.14 प्रतिशत