रायपुर। पुलिस विभाग ने 7 डीएसपी का तबादला किया है, जिसमें बनाई कुजूर, सपन चौधरी, फरहान कुरैशी, संजय दिनकर, विक्रांत राही, अजितेश सिंह और अकिक खोखर का नाम शामिल है. हाल ही में निरीक्षक से पदोन्नत हुए डीएसपी को नवीन पदास्थापना दी गई है, जिनको एसीबी और ईओडब्लू में पदस्थ किया गया है।
