टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुई चोरी का आरोपी पकड़ाया कई बार चोरी के आरोप में जा चुका है जेल

रायपुर। पुलिस ने पारेख गैलेरियम सेनेटरी में हुई लाखों की चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक नशे का आदि है। वह पूर्व में भी कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लालपुर स्थित पारेख सैनिटरी गैलिरियम स्टोर में चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे 9 लाख रुपए से अधिक का सामान लेकर फरार हो गया था। प्रार्थी ने टिकरापारा थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। टिकरापारा पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

नशे और महंगे शौक के लिए करता है चोरी

इसी दौरान सायबर सेल की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक घटना को घटना स्थल के आसपास अमलीडीह निवासी शातिर चोर निक्की नेताम जो पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, को देखा गया था। साइबर टीम ने घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें शातिर आरोपी निक्की नेताम ने बताया की नशे की लत और महंगे शौक के कारण उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

चोरी का जब्त सामान

आरोपी के कब्जे से थर्मोसेट बोडी, डायवर्टर बोडी, कांसिल्ड, नल, ग्रामस फिटिंग, नल फिटिंग, स्पाउट, थर्मोस्टेट स्पेयर पार्ट्स, वेसिन का स्पेयर पार्ट्स जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 9 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी
निक्की नेताम पिता करण नेताम उम्र 22 निवासी दारूभट्टी के पास झोपड़पट्टी अमलीडीह थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *