धमतरी। धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार सरकारी पिकअप अनियंत्रित होकर मेघा पुल के नीचे गिर गया. इस हादसे में कुरूद आईटीआई में पदस्थ दो प्रशिक्षण अधिकारियों (शिक्षक) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल है.
सूचना मिलते ही एसडीओपी कुरुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही. बताया जा रहा है कि कुरूद आईटीआई के तीन प्रशिक्षण अधिकारी सरकारी वाहन पिकअप से किसी कार्य में मगरलोड गए थे. वापस लौटते वक्त शाम को ओवरटेक करने के दौरान वाहन पुल के नीचे गिर गई.
हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही प्रशिक्षण अधिकारी रतन कुमार बसाक (50 वर्ष) और अभिषेक ठाकुर (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य प्रशिक्षण अधिकारी संतोष इक्का को चोटें आई है. जिसे कुरूद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज जारी है.