रायपुर। ग्राम घुमका में आयोजित महिला सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्र की महिला समूह,मितानिन,महिला बाल विकास विभाग की अधिकारीयों का सम्मान किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास मंत्री अनीला भेड़िया, विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम, विधायक सारंगढ़ एवं उपाध्यक्ष अनूसूचित जाति प्राधिकरण उत्तरी जांगडे, विधायक सिहावा लक्ष्मी ध्रुव, विधायक खुज्जी छन्नी साहू, विधायक पंडरिया ममता चंद्राकर जी,विधायक धरसीवा अनिता शर्मा, विधायक संजारी बालोद संगीता सिन्हा, महिला जिला कमेटी अध्यक्ष राम छतरी चंद्रवंशी, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस हंसा सिन्हा, घुमका सरपंच फूलमती वर्मा उपस्थित थे।