रायपुर। रायपुर के सदर बाजार में मौजूद शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। मजदूर गुड़ाखू बनाने की टंकी में गिर गए और अस्पताल में इलाज के दौरान मजदूरों ने दम तोड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार मजदूर हर दिन की तरह फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इसी दरमियान तीनों मजदूर गुड़ाखू का मिश्रण तैयार करने वाली टंकी में गिर गए। जानकारी मिलते ही तुरंत मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।