रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी एक आदेश के अनुसार अब प्रदेश के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोईयों को 1200 रुपए की जगह 1500 रुपए मानदेय मिलेगा।
इसका फैसला हालांकि पहले ही बैठक में हो चुका था, लेकिन दिवाली के पहले यह आदेश जारी करके सरकार ने एक प्रकार से प्रदेश के रसोईयों को दिवाली की सौगात दी है।
