रायपुर। सोमवार से प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल बसों के पहिए थम जाएंगे. रोड टैक्स पर छूट नहीं मिलने के बाद स्कूल बस के संचालकों ने यह फैसला लिया है. ऐसोसिएशन ने परिवहन मंत्री से अनुरोध किया था कि अगर टैक्स के छूट के आदेश में देरी है तो बसों के फिटनेस की मियाद 30 नवंबर तक बढ़ा दी जाए. संगठन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि हम यह फैसला लेने के लिए मजबूर हैं. प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों द्वारा बसों का संचालन नहीं किया जाएगा
कल से प्रदेश में प्राइवेट स्कूल बसों का संचालन होगा बंद
