हुमा कुरैशी ने पोस्ट की शराब के साथ फोटो, लोग बोले- इसीलिए मुस्लिमों पर खुदाई आफत आती है

सोशल मीडिया पर सिलेब्स को ट्रोल करना आम हो गया है। अब ट्रोलिंग का लेटेस्ट शिकार बनी हैं हुमा कुरैशी। हुमा ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐल्कॉहॉलिक ड्रिंक की तस्वीर पोस्ट की थी। यह एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट था। इस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है।

ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए पोस्ट किया था फोटो
हुमा कुरेशी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ड्रिंक के साथ तस्वीर पोस्ट की और वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। हाथ में ऐल्कॉहल ड्रिंक का ग्लास लेकर हुमा ने फोटो लगाया है। लोगों ने उन्हें मुस्लिम होकर शराब पीने को लेकर नसीहतें दी है। एक यूजर ने लिखा है, कुछ शरम कर लो। एक ने लिखा है, शराब पीना हराम है कुरान में, वहीं एक और यूजर का कॉमेंट है, शरम नहीं आती एक मुस्लिम घराने की लड़की होके दारू पीती हो।

रजीनकांत के लिए मजेदार मेसेज
रीसेंटली ने रजनीकांत के बर्थडे पर उनको विश किया है। हुमा ने रजनी के साथ तस्वीर पोस्ट की है साथ में कॉमेंट लिखा है, ‘हैपी रजनीकांत डे टु हैपी बर्थडे’। इस लेजंड के साथ काम करना बेस्ट टाइम था। बता दें कि हुमा ने रजनीकांत के साथ फिल्म ‘काला’ में काम किया है।

‘बेल बॉटम’ में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट पर बात करें तो हुमा कुरैशी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बेल बॉटम’ में नजर आएंगी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह फिल्म की शूटिंग कर चुकी हैं। फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है, जिसे रंजीत तिवारी ने डायरेक्शन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *