रायपुर जिले में 9 नवबंर से कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन फिर से प्रारंभ होगा -लॉ एंड ऑर्डर की भी नियमित रूप से समीक्षा होगी


रायपुर । रायपुर जिले में 9 नवबंर मंगलवार से कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन फिर से प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि इसके माध्यम से रायपुर जिले के नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए व्यक्तिगत् रूप से मिल सकते है और अपना आवेदन दे सकते हैं। कलेक्टर जनदर्शन नियमित रूप से हर मंगलवार को , कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में
रायपुर में जिला प्रशासन के अधिकारियों के समय-सीमा की बैठक के उपरांत दोपहर एक बजे से शुरू होगी। नागरिकों से अपील कि गई है कि वे कलेक्टर जनदर्शन में कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से ऐहतियात मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिले में कानून एवं व्यवस्था की नियमित समीक्षा बैठक की दृष्टि से मंगलवार का दिन निर्धारित किया है। इस समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ जिला प्रशासन के सामान्य प्रशासन, राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य रूप से शामिल होंगे। लॉ एंड ऑर्डर समीक्षा की यह बैठक समय-सीमा की बैठक से पहले होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *