प्रेमिका के होने वाले पति को कुल्हाड़ी से काटा, फिर पेचकस घोंपकर मार डाला, अरेस्ट

सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर का रहने वाला परमजीत जिस लड़की से मोहब्बत करता था, उसकी शादी किसी और लड़के से तय हो गई। परमजीत इसके लिए तैयार नहीं था, तो उसने अपनी प्रेमिका के होने वाले पति को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। इसके लिए उसने जो रास्ता चुना, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। परमजीत ने अपनी प्रेमिका के होने वाले पति को घर में घुसकर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सुलतानपुर-लखनऊ हाईवे रोड पर गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक, एसओ कुड़वार को इनपुट मिला था कि रंकेडीह गांव में 8 दिसम्बर की रात हुई दीपक की हत्या का आरोपी थाना क्षेत्र के रवानिया पश्चिम सुलतानपुर-लखनऊ हाईवे रोड पर है। वह लखनऊ जाने की फिराक में है। इस सूचना पर एसओ कुड़वार अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। आरोपी को घेर कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान धम्मौर थाना क्षेत्र के हाजीपट्टी निवासी परमजीत पुत्र श्यामलाल के रूप में हुई।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस की पूछताछ मे परमजीत ने बताया कि मृतक दीपक कुमार की शादी लखई पाण्डेय का पुरवा हाजीपट्टी थाना धम्मौर के निवासी स्व. प्रेम सागर की लड़की से तय हुई थी। उससे परमजीत का प्रेम संबंध करीब 2 साल से था। परमजीत ने बताया, ‘मैं नही चाहता था कि उसकी शादी किसी और लड़के से हो। इसलिए मैंने लड़की से मृतक दीपक का नंबर लेकर उससे बात करना शुरू कर दिया। 1 दिसम्बर को दीपक के परिवार वाले लड़की को देखने उसके घर गए थे। तब से मैं बहुत परेशान हो गया था और दीपक को रास्ते से हटाने के लिए सोचने लगा था।

परमजीत ने बताया कि दीपक के न रहने पर लड़की की शादी साल दो साल के लिए टल जाती। ऐसे में दीपक को मारने के लिए वह अपने घर से पेंचकस लेकर आया था, और पीछे के रास्ते छत पर चढ़कर घर के अंदर घुस गया। वहीं आंगन में कुल्हाड़ी रखी थी। उसने कुल्हाड़ी ले ली। छत पर बने टीनशेड के नीचे दीपक सो रहा था। परमजीत ने कुल्हाड़ी से दीपक के सिर पर 3-4 बार वार किया और पेचकस सीने में घोंप दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह पीछे से कूदकर भाग गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *