रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त डीजीपी अशोक जुनेजा का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस नया रायपुर पुलिस मुख्यालय में हुआ. जहां डीजीपी अशोक जुनेजा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की. इस दौरान डीजीपी जुनेजा ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस कानून व्यवस्था संभालना और बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करना है. नक्सल क्षेत्र में विकास करना। शासन की योजनाओं को पुलिस जवानों की मदद से लोगों तक पहुंचाना है.
इसके साथ ही डीजीपी कहा नक्सल क्षेत्र में पूल पुलिया बनाना है. शासन के विकास कार्यो को नक्सल क्षेत्र तक पहुंचाना है. शासन से जो निर्देश मिले उसमें काम शुरू कर दिया है, गांजा को लेकर आज उड़ीसा डीजीपी से बात हुई है. उन्होंने बताया मंगलवार को उड़ीसा डीजीपी से बैठक रखी गई है. जिसमें गांजा तस्करी किस रुट से हो रही है. उस पर बात होगी. साथ ही गांजा पर लगाम लगाने की बात की जाएगी. इसके साथ ही शासन के जो निर्देश होंगे उस पर फोकस किया जाएगा.
डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश पर हम काम कर रहे हैं. कई जिलों में यह दिया जा रहा है और कई जिलों में अभी शुरू नहीं हुआ. इस पर आज ही अधिकारियों से जानकारी ली है.सभी एसपी को निर्देशित करूंगा कि हर महीने शिकायतों का रिव्यु करें। थानों में लोगों से व्यवहार के लिए पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल की भी ट्रेनिंग कराते हैं।