रायपुर। राजधानी में धरना स्थल बुढ़ापारा से जुमे की नमाज़ के बाद मुस्लिम समाज के द्वारा मौन जुलूस निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर विरोध प्रदर्शन किया। समापन के पश्चात मुल्क व सूबे के अमन व खुशहाली के लिए दुवाएंं मांगी गई। मुस्लिम समाज द्वारा काली पट्टी लगाकर मौन जुलूस निकालकर विरोध दर्ज किया गया।
कार्यक्रम में सलाम रिज़वी, फैसल रिज़वी , फोरम के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अनवर रिज़वी, नोमान अकरम हामिदी शहर रायपुर के मस्जिद के इमाम हज़रात शहर की मस्जिदों के मुत्तवली भी मौन जुलूस में उपस्थिति हुए मंच संचालन नाज़ रिज़वी, सलीम रज़ा ने किया।