रेलवे टिकट बुक कराने से पहले जान लें, अगले सात दिन कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा PRS

नई दिल्ली। कोविड की स्थिति सामान्य होता देख अब रेलवे कोरोना से पूर्व की व्यवस्था को बहाल करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में अगले 7 दिनों के लिए रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को रात में 6 घंटों के लिए बंद कर दिया जाएगा। रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बिजनेस के लिहाज से रात के वक्त सर्वर पर कम लोड होता है लिहाजा इसका इस्तेमाल सिस्टम के डाटा को अपग्रेड के लिए किया जाएगा। चूंकि सभी मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में बड़ी मात्रा में पुरानी ट्रेन नंबर और वर्तमान यात्री बुकिंग डाटा अपडेट किया जाना है, इसलिए इसकी प्लानिंग इस तरह से की जा रही है कि ताकी यात्रियों को ज्यादा असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

लॉकडाउन के दौरान नए नंबर के साथ शुरू की गई थीं स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि पिछले साल देश में सामने आए कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था। लाकडाउन के शुरुआत में यात्री ट्रेनों के संचालन पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। लेकिन देश के अलग-अलग हिस्से में फंसे प्रवासियों को वापस उनके घर भेजने के लिए सरकार ने व्यापक स्वास्थ्य हित को देखते हुए नियमित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया था। लेकिन अब हालातों में सुधार देखने के बाद रेलवे ने फैसला लिया है कि सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन अपने पुराने नंबर से चलाई जाएंगी।

रेलवे के अनुसार, जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट रिजर्व करा लिया है उनसे न ही किराये का अंतर लिया जाएगा और ना ही किसी प्रकार की धन वापसी होगी। सभी मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच संयोजन और ठहराव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *