रायपुर.। राजधानी रायपुर में भाटागाव बस स्टैंड से यात्री बसों का व्यवस्थित तरीके से संचालन प्रारंभ हो गया है। यात्रियों एवं बस चालकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है। शहर में यात्री बसों को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पंडरी बस स्टैंड से यात्री बस नहीं निकल रही है। विधानसभा अंडर ब्रिज से बस को रोक-रोककर भाटागाव बस स्टैंड भेजा जा रहा है। राजधानी में यहाँ से प्रवेश करेंगी बसे
बलौदाबाजार – भाटापारा से आने वाली बस – विधानसभा – रिंग रोड 3 – राजू ढाबा – तेलीबांधा – पचपेड़ी नाका – भाठागांव बस स्टेंड
महासमुंद सरायपाली से आने वाली बस – मंदिर हसौद – तेलीबांधा – पचपेड़ी नाका – भाठागांव बस स्टेंड
बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर से आने वाली बस – भनपुरी – हीरापुर- टाटीबंध- भाठागांव बस स्टेंड
भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव से आने वाली बस – टाटीबंध – भाठागांव बस स्टेंड
बस्तर, धमतरी, राजिम – पचपेड़ी नाका – भाठागांव बस स्टेंड